Site icon Ara Live

Crime News: अवैध हथियार के साथ पकड़े गए तीन बदमाश, हत्या की बना रहे थे योजना

Crime News: भोजपुर के बिहिया थाना पुलिस ने बिहिया नगर स्थित सूर्य मंदिर पोखरा के पास छापेमारी कर अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए सदस्यों में मूल रूप से तियर थाना के करखियां गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ लालू यादव, आरा टाउन थाना के काजी टोला निवासी अमरनाथ गोड़ और बिहिया नगर के वार्ड तीन निवासी गोलू यादव शामिल है।

पकड़े गए सदस्यों के पास से एक देसी रायफल और एक कारतूस बरामद किया गया। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। इधर, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राकेश यादव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वर्तमान में बिहिया महथिन माई रोड स्थित कृष्णा नगर में किराए पर रहता था। जबकि, आरा का अमरनाथ गोड़ अपने मौसा के यहां रहता था।

हत्या की थी साज़िश

पोखरा क्षेत्र निवासी राज कुमार से छींटाकशी किए जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद तीनों मारने के लिए षड्यंत्र रचे थे। इसे लेकर रात मारने के लिए हथियार लेकर सूर्य मंदिर पोखरा की ओर गए थे।

इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक देसी रायफल व कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार राकेश यादव पूर्व से चोरी के केस में आरोपित रहा है। अन्य के विरुद्ध भी पूर्व के कांडों की खोज की जा रही है।

Exit mobile version