फटाफट

Crime News: अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो गिरफ़्तार, करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा

Crime News: करनामेपुर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी रामदत्तही गांव स्थित काली मंदिर के पास की गई। जहां दोनों अपराध की साजिश रच रहे थे।

पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्‌टा, जिंदा कारतूस, बाइक और 2 मोबाइल बरामद हुआ है। उनकी पहचान बक्सर के छोटका विशुपुर निवासी ऋषिकेश कुमार तिवारी और शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा निवासी हरीओम सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि करनामेपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काली मंदिर के पास दो व्यक्ति हथियार के साथ मौजूद है। अपराध का साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार मिला। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनका संबंध किसी हालिया घटना से है। एसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को दें। ताकि अपराध पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।