Crime News: भोजपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एक देसी पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद हुआ है। अपराधियों की पहचान अहिरपुरवा के रहने वाले चंदेश्वर सिंह का पुत्र अमन कुमार और शंकर यादव का पुत्र नीतीश कुमार के तौर पर हुई है। दोनो की गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा सूर्य मंदिर के पास से हुई है।
पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सूर्य मंदिर के पास हथियार के साथ जुटे हैं। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपुट के आधार पर अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम गांव में छारेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते हुए 2 अपराधी भागने लगे। जिसे खदेड़कर पकड़ा।
दोनों के क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। तलाशी के दौरान 7.65 एमएल का एक देसी पिस्टल, मैगजीन और एक कारतूस मिला है। पिस्टल पर स्टार चिन्ह है। इससे पहले भी जिले में स्टार मार्क वाले पिस्टल मिल चुके है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर अवैध हथियारों के बारे में पता लगा रही है।

