Crime News: शुक्रवार की रात लूट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने एक आर्मी जवान को गोली मार दी। बुलेट हाथ के आर-पार हो गई। मामला चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव का है। जख्मी जवान चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी स्व कमाता राय के 25 साल के बेटे घनश्याम राय है। अरूणाचल प्रदेश के मनचुका में गनर के पोस्ट पर कार्यरत है।
जख्मी जवान को बाएं हाथ में गोली लगी है। घायल अवस्था में उन्हें दोस्त की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। दोस्त ने अपने टी-शर्ट को फाड़ कर जवान के हाथ पर बांधा।
जख्मी जवान घनश्याम ने बताया कि 22 मई को उसकी इंगेजमेंट थी, जिसको लेकर वो 19 मई को छुट्टी लेकर गांव आए थे। बड़े ही धूमधाम से इंगेजमेंट हुआ। उसके बाद 2 जून को वापस जाने वाला था। इसी बीच वह अपने दोस्त दिलीप कुमार के बेटे रंजीत कुमार के साथ अपने बुलेट बाइक की बैटरी चेंज करवाने के लिए आए हुए थे।
एक बचपन के दोस्त उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी पवन कुमार के माता-पिता के शादी एनिवर्सरी में शामिल होने के लिए गए थे। पार्टी खत्म होने के बाद अपने दोस्त रंजीत के साथ बुलेट बाइक से अपने गांव जा रहे थे।
गांव के बाहर दो हथियारबंद अपराधी आ धमके और पहले चाकू के बल पर लूटने का प्रयास किया। जख्मी जवान ने बताया कि मेरा दोस्त रंजीत बाइक चला रहा था और मैं पीछे बैठा हुआ था, जैसे ही अपराधी ने चाकू से वार करना चाह तो मैंने उसे पकड़ लिया। उसके साथ पटका-पटकी भी हुई। इसी बीच उसके दूसरे साथी ने पिस्टल निकाल कर गोली चलाने की कोशिश की, तो मैंने उसे भी पकड़ लिया और दोनों के बीच मारपीट हुई।

