Site icon Ara Live

Cricket Match: शाहपुर के बेलवनिया झौवां में जनसुराज पार्टी ने कराया क्रिकेट मैच का आयोजन, 8 टीमें शामिल, डॉ पद्मा ओझा ने बढ़ाया हौसला

Cricket Match: शाहपुर के बेलवनिया झौवां में रविवार को जनसुराज पार्टी के बैनर तले क्रिकेट मैच सिरीज़ का आयोजन किया गया। इसमें कुल आठ पंचायत की टीमें हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन जनसुराज भोजपुर ज़िला महिला अध्यक्ष डॉ पद्मा ओझा ने किया। हालाँकि, डॉ पद्मा ओझा ने रूढ़िवादिता और VIP कल्चर को तोड़ते हुए उद्घाटन का फ़ीता स्वयं ना काटते हुए, गाँव के ही एक बुजुर्ग से कटवाया। उन्होंने कहा कि यह गाँव आपका है, यह बच्चे आपके है और यह मैदान- ज़मीन भी आपकी है। आपसे बड़ा VIP यहाँ दूसरा कोई कैसे हो सकता। बुजुर्गों का हक़ है की शुरुआत वो करें। बच्चे अनुसरण करते है।

बोली डॉ पद्मा- राज्य सरकार खेल के पास खेल को रोज़गार से जोड़ने का कोई प्लान नहीं

डॉ पद्मा ओझा ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य है, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और स्वास्थ्य का विकास। बच्चों के लिए खेल बहुत ज़रूरी है। आज हर क्षेत्र उनके लिए खुला है।

खिलाड़ियों की दुर्दशा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा बिहार इसमें भी पिछड़ा रह गया है। क्योंकि सरकारों ने खेल के प्रति ध्यान नहीं दिया। युवाओं को या तो मज़दूर बनाया जा रहा है या नौकरी के लिए पलायन हो जाता है। खेल को रोज़गार से जोड़ने के लिए बिहार सरकार के पास कोई प्लान नहीं है। गाँव के खिलाड़ियों को तो कोई संसाधन भी नहीं उपलब्ध होते।

Exit mobile version