Site icon Ara Live

बदलो बिहार महाजुटान रैली की सफलता के लिए आरा में CPI-ML करेगा समागम कार्यक्रम, AILAJ भी होगा शामिल

CPI-ML के 25 जनवरी 2025 को होने वाले शाहाबाद स्तरीय समागम में AILAJ यानि “ऑल इंडिया लॉर्ड्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस” भी शामिल होगा। इसके लिए सिविल कोर्ट आरा के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, सचिव मनमोहन ओझा, पूर्व सचिव जयंत सिंह, आनंद वात्स्यायन समेत कई अधिवक्ताओं को समागम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यह आयोजन 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में होने वाला है।

ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस(AILAJ)  केंद्रीय कमेटी के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी बताया कि 9 मार्च 2025 को गांधी मैदान पटना में भाकपा माले द्वारा आयोजित “बदलो बिहार महाजुटान रैली” को सफल बनाने के लिए यह समागम आयोजित किया गया है।

भाकपा माले, एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को अपने एजेंडा में शामिल करती है और अधिवक्ता हित के बारे में बोलने वाली पार्टी है। पार्टी हमेशा संविधान लोकतंत्र न्याय की बात करती है। इसलिए ऑल इंडिया लॉर्ड्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस(AILAJ) आगामी समागम के कार्यक्रम एवं रैली में शामिल होगी।

Exit mobile version