Condolence meet: आईएमए भवन में मंगलवार को डॉ. बीके शुक्ला के पुत्र के निधन पर शोक सभा हुई। शोक सभा में काफी संख्या में आईएमए के सदस्य शामिल हुए।
अध्यक्षता डॉ. पी सिंह ने की। संचालन सचिव डॉ. विजय गुप्ता ने किया। सभा में डॉ. बीके शुक्ला के पुत्र के असमय निधन पर शोक जताया गया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि यह बहुत दुखद घड़ी है। इस समय में आईएमए से जुड़े सभी चिकित्सक डॉ. शुक्ला के साथ हैं। शोक सभा में डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. नरेश प्रसाद, डॉ. मधूकर प्रकाश, डॉ. अभय सिंह, डॉ. कन्हैया सिंह, डॉ. राम रंजन शर्मा, डॉ. विकास सिंह, डॉ. जीवेश कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, डॉ. बाला जी श्रीवास्तव, डॉ. राजीव रंजन आदि थे।

