फटाफट

चुनाव पूर्व CM नीतीश ने दिए भोजपुर को कई सौग़ात, 144.72 करोड़ की लागत से बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय का कार्यारंभ

बिहार CM नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भोजपुर जिले को कई बड़ी सौगातें दीं। आरा में 144.72 करोड़ की लागत से बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय का कार्यारंभ किया गया। साथ ही जगदीशपुर अनुमंडल में संयुक्त कृषि भवन और आरा में चंदवा-धरहरा बांध पर सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘बिहार कृषि’ मोबाइल एप की शुरुआत की और खरीफ महाभियान 2025 का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सह आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोजपुर समाहरणालय सभागार और जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया। इसमें जिलाधिकारी तनय सुलतानिया, जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, सहायक निदेशक उद्यान दिवाकर भारती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जगदीशपुर में एसडीएम संजीत कुमार, प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, कृषि समन्वयक संजीत राय, अजय पांडेय, कृष्ण, हरी भूषण, राजीव कुमार सैनी और आशीष रंजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने चंदवा-धरहरा बांध पर सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इसकी लागत करीब 31 करोड़ रुपए होगी। इससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान होगा। यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को सरल बनाएगी, बल्कि व्यापार, कृषि उपज की ढुलाई और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।

किसानों को एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी सुविधाएं जगदीशपुर में बनने वाला संयुक्त कृषि भवन पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास बनेगा। भवन का निर्माण बीएमएसआईएल करेगी। इसकी लागत करीब 60 लाख रुपये होगी। भवन जी प्लस टू होगा। इसमें गेस्ट हाउस, मीटिंग हॉल और कार्यालय कक्ष होंगे। इससे जगदीशपुर, बिहिया और शाहपुर के किसानों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलेंगी। इससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। भवन 1805 स्क्वायर फीट भूमि पर बनेगा। इसकी लंबाई 55 फीट और चौड़ाई 25 फीट होगी। परियोजना प्रबंधक नीतीश उपाध्याय ने बताया कि छह महीने में निर्माण कार्य पूरा करना है। पेड़ हटाने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा गया है। एनओसी मिलते ही निर्माण शुरू होगा।

भोजपुर को शिक्षा, कृषि और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी: विधायक पूर्व मंत्री सह विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से भाजपा आरा नगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष हैप्पी तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन योजनाओं से भोजपुर जिले को शिक्षा, कृषि और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। वीर कुंवर सिंह की धरती अब शिक्षा और नवाचार की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। आरा कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के निर्माण से राज्य के कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। चंदवा-धरहरा बांध पर सड़क निर्माण से आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए आवागमन अधिक सुलभ और सुरक्षित होगा। स्थानीय लोगों ने भी इन विकास कार्यों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री व विधायक के प्रति आभार जताया।

Tagged: