CM Nitish Kumar in Ara: प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कल यानि रविवार को आरा आने वाले है। इस दौरान वे करोड़ों के विकास कार्यों व योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जगदीशपुर प्रखंड के ककिला गाँव व हरीगाँव के सर शिवसागर राम गुलाम राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का दौरा करने वाले है। जहां नीतीश कुमार दो करोड़ 42 लाख 68 हजार 800 रुपए से दो सरकारी विद्यालयों में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। विद्यालय में कई विकास कार्यों की योजना के तहत काम हुए है। खनन विभाग एक करोड़ 19 लाख रुपए खर्च कर बाला-पेंटिंग, पेवर ब्लॉक, दरवाजा-खिड़की में कांच और पेंटिंग, साइकिल स्टैंड, बिजली वायरिंग, चापाकल, पम्पिंग सेट लगाया है। मनरेगा से बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और 200 मीटर की रनिंग ट्रैक बनाने में 9 लाख 85 हजार 200 रुपए का खर्च किया गया है। शिक्षा विभाग से गेट के निर्माण के लिए 5 लाख 49 हजार रुपए का खर्च किया गया है।
कैसे- कैसे होगा CM का कार्यक्रम
भोजपुर जिले में प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय है। वे हेलीकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे पटना से ककिला गांव के लिए रवाना होंगे। 10.00 बजे ककिला पंचायत के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद 10.05 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक, भोजपुर, ककिला, जगदीशपुर पहुंचेंगे। यहां 11 केवी फीडर, स्वास्थ्य उपकेंद्र और सीता जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक भवन का निरीक्षण भी करेंगे। जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन रिमोट के जरिए करेंगे। 10.15 बजे से 10.25 बजे तक सरकार की योजनाओं से जुड़े स्टॉल का भ्रमण करेंगे। लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक वितरित करेंगे। 10.25 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। 10.28 बजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, ककिला के लिए रवाना होंगे। 10.30 बजे वहां पहुंचकर नवनिर्मित भवन और खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री 10.40 बजे ककिला से हरिगांव के लिए प्रस्थान। 11 बजे सर शिवसागर रामगुलाम उच्च विद्यालय, हरिगांव पहुंचेंगे। पंचायत सरकार भवन, वेस्ट टू आर्ट पार्क, जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब, घाट, जीविका ग्राम संगठन भवन, खेल मैदान, नवनिर्मित घाट, बत्तख शेड, शवदाह गृह और ओपन जिम का उद्घाटन करेंगे। 11.25 बजे हरिगांव से जीरो माइल के लिए रवाना होंगे। 11.40 बजे जीरो माइल पहुंचकर जिले की योजनाओं का अवलोकन करेंगे। 11.50 बजे समाहरणालय सभागार, भोजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 12 बजे वहां पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे। 12.45 बजे न्यू पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन है चौकस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में निर्धारित कार्यक्रम स्थलों और वैकल्पिक रूट लाइनिंग पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरा अनुमंडल और आसपास के 80 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में 111 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक रूट लाइनिंग के तहत कोईलवर नया पुल, मान भवन मोड़, धरहरा पुल, सपना सिनेमा चंदवा समेत 16 स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती हुई है। सर्किट हाउस कार्यक्रम स्थल पर 6 अधिकारी तैनात किए गए हैं। न्यू पुलिस लाइन हेलीपैड स्थल पर 4 जगहों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है।
वीर कुंवर सिंह रमना मैदान हेलीपैड स्थल पर 11 जगहों पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तय समय से पहले अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें। सीएम के कार्यक्रम के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात सुचारू करने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है। होटल और सराय की भी जांच हो रही है ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके। संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

