फटाफट

Clerks Strike: 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के कर्मचारी

Clerks Strike: बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले भोजपुर जिले के समाहरणालय संवर्ग के सभी लिपिक 9 अगस्त (शनिवार) से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार की शाम जिले के सभी लिपिक मशाल जुलूस निकालकर अपने आंदोलन की शुरुआत करेंगे। संघ ने बताया कि आंदोलन की प्रमुख मांगों में लिपिकीय संवर्ग के ग्रेड वेतन एवं पदसोपान का पुनर्निर्धारण, गैर संवर्गीय पदों की तर्ज पर वरीयता व योग्यता के आधार पर राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति, रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विशेष अभियान, कर्मियों के लिए कार्यस्थलों पर मुफ्त आवास की व्यवस्था, वृत्ति उन्नयन योजना में अगली प्रोन्नति के अनुरूप ग्रेड वेतन, तथा गृह जिला में स्थानांतरण की सुविधा जैसी मांगे शामिल हैं। संघ के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए 25 से 27 जून तक कार्य अवधि में काला बिल्ला पहनकर विरोध जताया गया था।

इसके साथ ही, प्रखंड कार्यालय से लेकर समाहरणालय तक नारेबाजी की गई थी। 9 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं, 3 अगस्त को पटना में राज्य स्तरीय धरना भी दिया गया था। संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल का असर समाहरणालय के विभिन्न कार्यों पर पड़ने की आशंका है।