Clear due Mutation Cases: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राजस्व विभाग से संबंधित दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 75 एवं 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें.
परिमार्जन से जुड़े लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों को कैंप मोड में कार्य कर सभी मामलों का समाधान एक सप्ताह के अंदर करने के निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं एवं अपर समाहर्ता को इस कार्य का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने सहार प्रखंड के तीन कर्मियों द्वारा दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के मामलों के निष्पादन में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाने के कारण उनका वेतन बंद करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

