Site icon Ara Live

City News: 740 करोड़ 14 लाख 12 हजार 13 रुपए की लागत से हो रहे नाला निर्माण कार्य का मेयर ने लिया जायज़ा

City News: जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में बन रहे मुख्य नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य का जायजा मंगलवार को मेयर इंदू देवी ने किया। यह काम 740 करोड़ 14 लाख 12 हजार 13 रुपए की लागत से हो रहा है।

वॉटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा कराई जा रही है। इसके लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से दिल्ली की एजेंसी मेसर्स सीके इंफ्रा लिमिटेड और मेसर्स बिल्डनेट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को काम सौंपा गया है।

मेयर इंदु देवी ने कहा कि पहले सड़क का सर्वे मैप के आधार पर निर्धारण हो। उसके अंतिम छोर पर ही नाले का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 740 करोड़ से अधिक की लागत से बन रही यह स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम शहर के सघन शहरी क्षेत्र में जल प्रबंधन को बेहतर बनाएगी। जलजमाव वाले इलाकों में मुख्य नाले का निर्माण प्राथमिकता पर किया जाए।

इस दौरान निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सहायक अभियंता भी मौजूद थे।

Exit mobile version