फटाफट

Child Burnt to Death: घर में आग लगने से अकेले सोई चार वर्षीय मासूम की जलकर मौत, सदमे में परिवार

Child Burnt to Death: ज़िले के संदेश थाना क्षेत्र के बिछियावं गांव में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना घटित हुई। फूस के घर में आग लगने से एक मासूम बच्ची के जिंदा जल गई। बच्ची की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बिछियावं गांव निवासी कमलेश पाल की चार वर्षीय बेटी कनिका कुमारी के रूप में हुई है।

मृतका के दादा बिजेंदर भगत ने बताया कि कनिका घर में चौकी पर अकेले सोई थी। मां बाजार गई हुई थी। इसी बीच घर में आग लग गई। उसकी बहन घर में पानी पीने गई तो उसने देखा कि आग लगी है। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कनिका की मौत हो गई थी।

इसके बाद ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।बच्ची अपने चार बहन में सबसे छोटी थी। उसके परिवार में मां पिंकी देवी और तीन बहन खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, कृति कुमारी है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां पिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।