Site icon Ara Live

Chamki Bukhar: चमकी बुख़ार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, इस साल अबतक मिले दो मरीज़

Chamki Bukhar: भोजपुर जिले में चमकी बुखार का नया मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। 7 अप्रैल 2025 को संदेश प्रखंड के कंधारपुर गांव में एक बच्चा चमकी बुखार से पीड़ित मिला। मरीज की पुष्टि के बाद गांव के 50 मीटर के दायरे में दवा का छिड़काव कराया गया। मार्च में भी एक मरीज मिला था। इस साल अब तक दो मरीज मिल चुके हैं। पिछले साल जिले में चार मरीज मिले थे। चमकी बुखार को लेकर सदर अस्पताल और जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में अब विशेष वार्ड बनाए गए हैं। सदर अस्पताल के एसएनसीयू में 10 बेड और अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड की व्यवस्था की गई है। दोनों वार्डों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रखंडों में टास्क फोर्स के तहत आयुष चिकित्सक, चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया है।

अब तक 6 प्रखंडों में प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। बाकी 8 प्रखंडों में प्रक्रिया जारी है। प्रशिक्षित कर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को सजग रहने और बचाव के उपायों की जानकारी दे रहे हैं। प्रशिक्षण में चमकी बुखार के लक्षण, प्राथमिक उपचार, संदिग्ध मरीज की पहचान और बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं।

बचाओ के लिए गांव में गांव में भेजी जा रही टीम: एसीएमओ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बीमारी को लेकर जिला पूरी तरह सजग है। गांवों में टीम भेजी जा रही है। दवा का छिड़काव हो रहा है। आशा, एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी जानकारी दी जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि अब एक भी बच्चा इस बीमारी का शिकार नहीं हो। डॉ. सिन्हा ने कहा कि यह बीमारी दो तरह की होती है। एक जिसका कारण मालूम होता है और दूसरी जिसका कारण नहीं पता चलता। लोग अक्सर इसे भूत-प्रेत या टोना-टोटका मानकर ओझा-गुनी के पास चले जाते हैं। इससे बीमारी बढ़ जाती है। ऐसे लक्षण दिखें तो सीधे स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं।

जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका जरूर लगाए जिला विक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि 0 से 15 वर्ष तक के जिन बच्चों को अब तक जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका नहीं लगा है, वे स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका जरूर लगवाएं।

DDC अनुपमा ने कहा- जन जागरुकता फैलाए

डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह ने हाल ही में जिला टास्क फोर्स की बैठक में सभी अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने और गांव-गांव निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने और जनजागरूकता फैलाने को कहा है।

Exit mobile version