फटाफट

Candle March: पहलगाम में आतंकियों की कायराना कार्रवाई के खिलाफ निकाला गया कैंडल मार्च, सबने आक्रोश व्यक्त किया

Candle March: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को पीरो के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. भाजपा के पीरो नगर मंडल अध्यक्ष रोहित वर्मा और हसनबाजार मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय के नेतृत्व में निकले इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में कैंडल लेकर शामिल हुए. कैंडल मार्च में शामिल लोग शहर के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पीरो के लोहिया चौक पर पहुंचे, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ. मार्च में शामिल रजनीश मिश्र, सत्यप्रकाश, संतोष गुप्ता, अंजनी ठाकुर, सुरेंद्र पंडित, गणेश प्रसाद, मानस सिंह, संजीत मिश्रा, अमन कुमार मिठू समेत सैकड़ों लोगों ने पहलगाम में मारे गये सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. घटना पर आक्रोश जताते हुए लोगों ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या करने वाले कायर आतंकियों ने भारत की आत्मा पर प्रहार करने का प्रयास किया है. इन कायर आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने का प्रण केंद्र सरकार ने ले लिया है. जल्द ही इन कायरों का पूरा सफाया होगा.

विहिप और बजरंग दल ने निकाला आक्रोश मार्च

निहत्थे पर्यटकों से धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा उनकी हत्या किये जाने को लेकर हर ओर आक्रोश नजर आ रहा है. पीरो में पहलगाम घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला और पाकिस्तान तथा आतंकियों का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुओं पर हमले बंद करो जैसे नारे लगाये. मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल पंचम बजरंगी, विकास कुमार, अमित गुप्ता, धीरू सिंह, वार्ड पार्षद रवि गुप्ता, विष्णु आर्य, आलोक वर्मा, गांधी केसरी, नंदू शर्मा, योगेंद्र कुमार, धीरू केसरी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहलगाम घटना पर आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान और आतंकियों का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हिंदुओं को बनाया जा रहा है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है. भारत की एकता और अखंडता पर आघात करनेवाले ऐसे कायरों का स्थायी इलाज जरूरी हो गया है.