BSEB Results: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज शनिवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। भोजपुर के रंजन वर्मा ने स्टेट में टॉप किया है। रंजन ने 489 अंक यानी 97.80 प्रतिशत अंक लाए हैं। इंग्लिश में 84, हिंदी में 97, संस्कृत में 98, मैथ्स में 100, विज्ञान, सोशल साइंस और हिंदी में 97 नंबर मिले हैं।
रंजन का एक जुड़वा भाई रंजित भी है। रंजित वर्मा ने मैट्रिक में 477 अंक लाए हैं। मां शिला देवी के अनुसार रंजित की है हैंड राइटिंग ठीक नहीं है, इस वजह से उसे कम नंबर मिला।
रंजन अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिटरो गांव निवासी स्व. शिवशंकर सिंह के बेटे हैं। किसान पिता की 2023 में ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद पढ़ाई में थोड़ी समस्या आई, पर बड़े पिता रामाशंकर सिंह ने रंजन का सारा पढ़ाई का खर्च उठाया और उसे आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
रंजन ने बताया कि वह प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 घंटा पढ़ाई करता था। पढ़ाई की लिमिट नहीं होती थी। जब भी समय मिलता था। वह पढ़ाई करता था। ररंजन ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है। रंजन ने कहा कि जब मैट्रिक में टॉप रैंक में शामिल हो गए हैं, तो यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहेंगे।
रंजन ने बताया कि उसने पूरी तैयारी ऑनलाइन क्लास टारगेट बोर्ड से की। पापा के निधन होने के बाद काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन हमलोग परिश्रम करते रहे। पास होने के बाद दोनों बेटों ने मां से आशीर्वाद लिया और मिठाइयां खिलाई है। रंजन के रिजल्ट आने की खुशी मिलते ही रंजन को पूरे गांव के लोग बधाई देने पहुंची है।

