Site icon Ara Live

BSEB Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी, इस बार रहेगी ये छूट

BSEB Inter Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1 फरवरी से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। मौसम को देखते हुए इस बार परीक्षार्थियों को थोड़ी सी राहत दी गई है। पिछले वर्ष तक परीक्षार्थियों को जूता पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर आने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, आगामी परीक्षा में थोड़ी सी नरमी की गई है। बोर्ड ने फिलहाल ठंड को देखते हुए चप्पल के साथ मोजा पहनने की इजाजत दे दी है, ताकि उनके स्वास्थ्य को ठंड बहुत ज्यादा प्रभावित न कर सके।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1 फरवरी से शुरू होने वाले परीक्षा में बिहार बोर्ड ने मौसम को देखते हुए ये राहत दी है। अब तक के दिशा निर्देश के तहत परीक्षार्थियों को जूते- मोज़े पहनकर परीक्षा हॉल में जाने की इजाजत नहीं थी। लेकिन लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बच्चे जूता नहीं पहन सकते, पर उन्हें चप्पल के साथ मोज़ा पहनने की सहूलियत होगी।
बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी जो 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले यानी सुबह 8:30 बजे  से उनका प्रवेश करना शुरू हो जायेगा, जबकि 9 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया जायेगा। 9 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं दूसरी पाली  की परीक्षा 2 बजे दोपहर से शुरू होगी इसके लिए बच्चों को 1:00 बजे तक परीक्षाकेंद्र के अंदर प्रवेश करना शुरू हो जायेगा और 1:30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया जायेगा। बिहार बोर्ड के निर्देशों के अनुसार 1:30 बजे के बाद से परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद हो जायेगा।

Exit mobile version