BSEB Inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में आरा में दूसरे दिन भी कई परीक्षा केंद्रों पर विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। टाउन स्कूल केंद्र पर दो मिनट की देर से पहुंची छात्रा रो रोकर गेट पीटते हुए गेट खोलने की गुहार लगाती रही। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देर से आने का हवाला देकर गेट नहीं खोला। छात्रा के आंखों से लगातार आंसू बहते रहे, बार बार जाम के कारण देर होने की बात वो कहती रही। कमोबेश यही हाल अन्य कई केंद्रों पर भी रहा। भोजपुर में परीक्षा के लिए 38 केंद्र बनाए गए है।
मंगलवार को दोनों पालियों में कुल 27365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 562 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस फाउंडेशन की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में आरा सदर अनुमंडल में 13555, जगदीशपुर अनुमंडल में 539 और पीरो अनुमंडल में 815 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। वही पहली पाली में कुल 14909 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और दो सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इधर, दूसरी पाली की परीक्षा में आरा अनुमंडल में कुल 10315, जगदीशपुर अनुमंडल में 1426 और पीरो अनुमंडल में 715 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। दूसरी पाली में कुल 12456 परीक्षार्थी शामिल हुए और 362 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

