फटाफट

BSEB Inter Exam: ज़िले के 38 केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, 41683 परीक्षार्थी होंगे शामिल, प्रशासन चौकस

BSEB Inter Exam: जिले के 38 केंद्र पर शुक्रवार से इंटर की परीक्षा शुरु हो गई है। इस परीक्षा में भोजपुर जिले के 41683 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा विषय व संकाय के हिसाब से 15 फरवरी तक चलेगी। आरा सदर में 27 केंद्र, जगदीशपुर अनुमंडल में सात एवं पीरो अनुमंडल में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए है जहां विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पाली में संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे शाम 5:15 बजे तक होगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित फोटोस्टेट दुकानों पर विशेष निगरानी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के आसपास BNSS की धारा 163(1) परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के दो घंटे पश्चात तक प्रभावी रहेगी।

छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर होंगी महिला वीक्षक, महिला पुलिसकर्मी, महिला केंद्र अधीक्षक व महिला पदाधिकारी

छात्राओं के परीक्षा केंद्रों पर विशेष रूप से महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी, महिला वीक्षक, महिला केंद्र अधीक्षक, महिला पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा ही लिए जाएँगे। इसे लेकर सख़्त निर्देश है। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी, महिला वीक्षक, महिला केंद्र अधीक्षक, महिला पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा ही लिए जाने का निर्देश दिया गया है।

आरा अनुमंडल में 27 केंद्रों पर परीक्षा

27 केंद्र पर आरा अनुमंडल में होगी इंटर की परीक्षा आरा अनुमंडल में राम जानकी हाई स्कूल उदवंतनगर, मानो बैजनाथ हाई स्कूल कुल्हड़िया, बीडी पब्लिक स्कूल, कैथोलिक हाई स्कूल, एमएम महिला कॉलेज, एसबी कॉलेज, संजय गांधी कॉलेज, हित नारायण क्षत्रिय हाई स्कूल, अल हाफिज कॉलेज, जिला स्कूल, जगजीवन कालेज, तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, पयहारी महाराज जी कालेज, मॉडल इंस्टिट्यूट, जयप्रकाश कालेज, जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी प्लस टू हाई स्कूल, एचपीडी जैन स्कूल, हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली अमीरचंद कन्या हाई स्कूल, श्री जैन कन्या पाठशाला प्लस टू हाई स्कूल, सावेटल मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल, डा. नेमीचंद शास्त्री कन्या हाई स्कूल, टाउन प्लस टू हाई स्कूल और राजकीय कन्या हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।