BPSC Exam: बुधवार को शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रारंभिक) की लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा में 60% परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के भीतर जाने की अनुमति मिली। सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहा। इसकी वजह से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि एस बी प्लस टू विद्यालय मौलाबाग, राजकीयकृत श्री जैन कन्या पाठशाला प्लस टू विद्यालय जेल रोड, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, टाउन प्लस टू विद्यालय डीटी रोड टाउन थाना, हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल बंधन टोला नवादा, हर प्रसाद दास जैन प्लस टू स्कूल गोला मोहल्ला, मॉडल इंस्टिट्यूट प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज, एसबी कॉलेज मौलाबाग, राजकीय प्लस टू जिला स्कूल, डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या प्लस टू स्कूल बाबू बाजार, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज रेलवे स्टेशन, अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय जेल रोड, महाराजा कॉलेज दक्षिणी रमना रोड, श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली विद्यालय महादेवा एवं राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय के जी रोड नवादा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई।

