BLO Training: नागरी प्रचारिणी सभागार में गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निर्वाचन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निर्देश एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, अपर समाहर्ता शशि शेखर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास ने बीएलओ पर्यवेक्षकों को उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों एवं पर्यवेक्षण से संबंधित दिशानिर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर और विधानसभा स्तर के नामित मास्टर ट्रेनरों ने बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्य से जुड़ी तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक जानकारियां प्रदान कीं। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग बिहार पटना द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप मतदाता सूची अद्यतन कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से बीएलओ पर्यवेक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन करने में मदद मिलेगी और मतदाता सूची अद्यतन कार्य में सुधार होगा।


 
			 
			 
			 
			