“रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय ! पर ऐसी छुट्टी ना दिजिए, मात्र अध्यापक उपस्थित होय” यह पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये दर्द बिहार के शिक्षकों का है। इस पोस्ट को 2016 बैच के आईएएस अफसर, बिहार के नवादा ज़िले के ज़िलाधिकारी रवि प्रकाश ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि किसी वाट्सएप ग्रूप से उन्हें यह प्राप्त हुआ है।
दरअसल, बिहार में ठंड को लेकर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद है। कक्षा एक से आठवीं तक की छुट्टी घोषित की गई है। इस छुट्टी के दौरान बच्चों को स्कूल नहीं आना है, लेकिन शिक्षकों को कड़कड़ाती ठंड में भी प्रत्येक दिन सुबह समय से स्कूल पहुंचना है। सरकारी फ़रमान है तो शिक्षकों को मानना ही पड़ेगा। ऐसे में शिक्षकों ने अपना दर्द बयान किया। जो किसी ग्रूप के माध्यम से पूर्व शिक्षा निदेशक रह चुके और वर्तमान में नवादा के ज़िलाधिकारी रवि प्रकाश तक पहुँचा। उन्होंने इसे शेयर किया, तो यह सबको आकर्षित कर रहा। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है और डीएम साहब के इस मजेदार पोस्ट पर कई प्रकार की टिप्पणी भी आ रहे हैं।
बच्चों की छुट्टी, पर शिक्षकों को भी तो लगती है ठंड
ठंड से प्रदेश के करीब सभी स्कूलों में क्लास वन से आठवीं तक छुट्टी कर दी गई है। इससे बच्चों को तो राहत मिल गया। लेकिन शिक्षक परेशान हैं। उनकी इसी परेशानी को लेकर नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने शिक्षकों को स्कूल बुलाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए छुट्टी दे दीजिए लेकिन ऐसी छुट्टी मत दीजिए कि सिर्फ शिक्षक को आना पड़े।
वो इस बात पर है कि ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए छुट्टी दे दीजिए लेकिन ऐसी छुट्टी मत दीजिए कि सिर्फ शिक्षक को आना पड़े। उनके पोस्ट में लिखा है कि ‘रहिमन छुट्टी किजिए, अब ठंड बर्दाश्त ना होय ! पर ऐसी छुट्टी ना दिजिए, मात्र अध्यापक उपस्थित होय।’
