Site icon Ara Live

Bihar Rajya Arajpatrit Karmachari Sangh: पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए 20 मई को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ करेगा हड़ताल

Bihar Rajya Arajpatrit Karmachari Sangh: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को आरा प्रखंड कार्यालय स्थित सदर ब्लॉक में जिला स्तरीय बैठक की गई। बैठक में 20 मई को होने वाले राष्ट्रीय आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य विषय पुरानी पेंशन योजना लागू करने समेत अन्य कई माँगे थी।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य 15 विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। कहा कि चार श्रम संहिताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, PFRDA कानून रद्द करने, NPS/UPS वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सभी संविदा, दैनिक वेतन भोगी आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुभेश सिंह ने बताया कि रिक्त पदों पर नियमित बहाली करने, राज्य वेतन आयोग का गठन, प्रत्येक पांच वर्षों में वेतन पुनरीक्षण लागू करने, लंबित 18 माह का बकाया महंगाई की तीन किस्तों को तत्काल जारी करने, नवनियुक्त समाहरणालय लिपिकों, पंचायत सचिव तथा राजस्व कर्मियों को गृह जिला स्थानांतरण करने, सभी राज्याधीन सेवाओं में प्रोन्नति करने की मांग को लेकर आज जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

अपनी मांगों को लेकर बिहार समेत पूरे देश में राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक चल रही है। सरकार श्रम संहिता में बदलाव करने जा रही है। कर्मचारी, मजदूरों के आर्थिक हितों पर लगातार हमले हो रहे हैं। कर्मचारियों का जो डेमोक्रेटिक राइट है, उसको छीनने का प्रयास हो रहा है। सभी कर्मचारी संघ हड़ताल पर जाने का मन बना लिए हैं।

Exit mobile version