Bihar Idea Festival: बिहार सरकार के उद्योग विभाग, स्टार्ट अप बिहार एव योर स्टोरी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे प्रमुख कार्यक्रम “बिहार आइडिया फेस्टिवल” के प्रति छात्राओं को जागरूक कराने के लिए एमएम महिला कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। एनएसएस यूनिट-वन द्वारा यह प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्मृति चौधरी ने की। उन्होंने उद्यमिता के सामाजिक-आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाए, तो न केवल स्वयं को बल्कि समाज को भी रोजगार उपलब्ध करा सकता है। प्राचार्या प्रो. मीना कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कहा कि छात्रों को बिहार आइडिया फेस्टिवल में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।
स्टार्टअप सेल के समन्वयक दिवेन्दु सिंह ने इस फेस्टिवल में भाग लेने की प्रक्रिया, आवेदन की विधि, चयन प्रक्रिया और लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति के विभिन्न आयामों से अवगत कराते हुए कहा कि “यह फेस्टिवल उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिनके पास नए विचार हैं, लेकिन उन्हें दिशा की आवश्यकता है।” मौके पर डॉ. सादिया हबीब, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. विभा, डॉ. कंचन, डॉ. रूपाली गुप्ता, डॉ. शिखा, डॉ. जुगल प्रसाद, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. सरोज देवी और डॉ. अनामिक सहित अन्य शामिल थे।


 
			 
			 
			 
			