Site icon Ara Live

Bihar Electricity New Plan: अप्रैल से लागू होगी TOD टैरिफ़! सुबह-शाम और रात के लिए अब अलग-अलग लगेगा रेट

बिहार में बिजली की दर में बदलाव आने वाला है। बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2025-26 में रिन्यूएबल एनर्जी यानी गैर पारंपरिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर 1.17 रुपये प्रति यूनिट ग्रीन टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही अधिकतम 10 किलोवाट से अधिक मांग रखने वाले सभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को टाइम ऑन डे (TOD) टैरिफ के दायरे में लाने का प्रस्ताव दिया है।

बिजली कंपनी की पूरी है तैयारी

टाइम ऑन डे टैरिफ के दायरे में आए उपभोक्ताओं को रात 11 से सुबह 9 बजे तक बिजली नार्मल रेट पर मिलेगी जबकि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ऊर्जा शुल्क के 80% दर पर बिजली मिलेगी। शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक पीक समय में बिजली 20% तक महंगी होगी। जबकि लीन ऑवर में 20 प्रतिशत सस्ती बिजली मिलेगी। बिजली कंपनियों के इन प्रस्तावों पर बिहार विद्युत विनियामक आयेाग पटना समेत पांच शहरों में 8 से 20 फरवरी तक जनसुनवाई करके फैसला करेगा। 1 अप्रैल 2025 से नयी दर लागू होगी।

प्रस्तावित बिजली टैरिफ की प्रमुख बातें: 

Exit mobile version