Site icon Ara Live

Bihar Crime News: पटना के पारस अस्पताल में एडमिट गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या, पाँच हथियारबंद अपराधियों ने कमरे में घुस बरसाई गोलियाँ

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अपराधियों ने अस्पताल के अंदर घुसकर हत्या कर दी। गुरुवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल में घुसकर गोली मारी गई।

इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। इसमें 5 अपराधी चंदन के वॉर्ड में घुसते दिख रहे थे। इस मामले में नई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें दिख रहा है कि हत्याकांड में 6 बदमाश शामिल थे। 2 बाइक से 6 लोग अस्पताल पहुंचे थे। एक बाहर रुका, बाकी पांचों अस्पताल के अंदर दाखिल हुए। वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 3 शूटर्स की पहचान की है। इसमें फुलवारीशरीफ के रहने वाला तौसिफ उर्फ बादशाह, बक्सर के ब्रह्मपुर के रहने वाला बलवंत सिंह और बेलाउर के रहने वाला मोनू सिंह शामिल है।

ऑपरेशन के लिए एडमिट हुआ था चंदन

गैंगस्टर चंदन मिश्रा 15 जुलाई की सुबह पारस अस्पताल में एडमिट हुआ था। चंदन मिश्रा 15 जुलाई की सुबह करीब नौ बजकर 57 मिनट पर राजाबाजार स्थित पारस एचएमआरआइ अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसका उसी दिन फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद गैंगस्टर चंदन मिश्रा को प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 209 में शिफ्ट कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को ही चंदन मिश्रा को अस्पताल से डिस्चार्ज की सलाह दी गई थी, लेकिन गैंगस्टर और उसके साथ वालों ने गुरुवार को अस्पताल से ले जाने की बात कही।

कमरा नंबर 209 के गेट का लॉक था खराब

मर्डर का CCTV भी सामने आया है। इसमें 5 अपराधी बड़े आराम से चंदन मिश्रा के वॉर्ड तक आते हैं। कमरे के बाहर एक-एक कर अपनी कमर से पिस्टल निकालते हैं। फिर कमरे में दाखिल होते हैं। गोली मारकर करीब 30 सेकेंड में बाहर आते हैं। पिस्टल कमर में खोंसकर फरार हो जाते हैं। बताया जाता कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा प्राइवेट वार्ड के जिस कमरे(209) में एडमिट था। उसका लॉक खराब था। इसलिए दरवाजा बंद नहीं होता था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाश जिस अंदाज में गैंगस्टर के कमरे तक आते हैं, उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें पहले से सब पता था। इसलिए वो सीधे कमरा नंबर 209 के पास रुकते हैं और बेधड़क दरवाजा खोलकर अंजर घुस जाते हैं।

चंदन के विरोधी गुट द्वारा गोली मारने की बात

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ‘बक्सर निवासी चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे। एक मामले में चंदन सजायाफ्ता भी है। चंदन इतना दुर्दांत अपराधी है कि इसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाज के कारण पेरोल दिया गया था। चंदन के विरोधी गुट ने गोली मारी है।’ शूटआउट को लीड करने वाले की पहचान हो गई है। पुलिस के मुताबिक उसका नाम तौसिफ़ बादशाह है और वो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है।

Exit mobile version