फटाफट

Ara Road Accident: टहलने निकले अधेड़ की वाहन के जोरदार टक्कर से हुई घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत

आरा से सटे मोपती बाज़ार के पास बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर टहलने निकले एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार, मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव निवासी स्व.बृज बिहारी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र मधेश्वरा सिंह है। वह पेशे से किसान थे।

Road accidents: Dispur stresses corrective measures at black spots

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की सुबह भी करीब पांच बजे घर से मोपती बाजार की ओर टहलने निकले थे। उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं उनके परिजनों को दी गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना पाते हीं मृतक के परिजन जल्दी वहाँ पहुंचे। स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गया था। हालांकि, परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार के लिए घर ले गए। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन पुत्र अजीत कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार एवं पुत्री कुमकुम कुमारी है। घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे घर व अन्य सभी करीबी लोग शोक संतप्त है।