Site icon Ara Live

Ara। Crime News: कुख्यात अपराधी मो बेलाल पटना से गिरफ्तार, भोजपुर पुलिस व डीआइयू ने पकड़ा एक लाख का ईनामी हिस्ट्रीशीटर

भोजपुर ज़िले का कुख्यात अपराधी मो बेलाल बुधवार को पटना से गिरफ़्तार किया गया। आरा नगर थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी बेलाल मियां को गिरफ्तार किया। इस दौरान उसका एक साथी मो परवेज़ को भी पकड़ा गया।

हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों में चल रहा था फ़रार

दोनों की गिरफ्तारी पटना के करबिगहिया इलाके से की गयी है। गिरफ्तार मो बेलाल पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या एवं हत्या के प्रयास समेत 15 मामले दर्ज हैं। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बुधवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। गिरफ्तार मो बेलाल नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी निजामुद्दीन उर्फ़ निज्जु का बेटा है। वहीं, उसका साथी मो परवेज़ आरा नगर थाना के मछुआ टोली निवासी मो युनूस का बेटा है।

 

एसपी मिस्टर राज ने बताया कि गिरफ्तार बेलाल मियां प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित था। इस मामले में पुलिस ने उसके छह शार्गिदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि बेलाल मियां फरार चल रहा था।

पुलिस मुख्यालय ने रखा था एक लाख का ईनाम

पुलिस मुख्यालय द्वारा उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी कड़ी में आरा नगर थाना एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने पटना के करबिगहिया इलाके में छापेमारी कर उसे साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम पटना पिछले 10 दिनों से पटना में बेलाल मियां की गिरफ्तारी के लिए कैंप कर रही थी।

Exit mobile version