Site icon Ara Live

Bihar। Ara। छेड़खानी से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या, भोजपुर ज़िले के पवना क्षेत्र की घटना

पवना थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृत किशोरी के परिजनों की ओर से छेड़खानी से तंग आकर उसके द्वारा खुदकुशी करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर मृत किशोरी की दादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में गांव के ही युवक और उसके भाई पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार की रात उक्त युवक और उसके भाई द्वारा मृतका के घर की छत पर चढ़कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते पकड़े जाने के बाद लोक-लाज की डर से उसने जान दे दी। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित युवक और उसके भाई द्वारा किशोरी के साथ हमेशा छेड़खानी की जाती थी। ऐसे में पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से भी मौत के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात आरोपित युवक किशोरी से मिलने उसके घर गया था। रात के अंधेरे में वह किशोरी के घर की छत पर चढ़ा हुआ था, तभी किशोरी के परिजनों द्वारा उसे पकड़ लिया गया और जमकर धुनाई कर दी गयी। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। उसके बाद भोजपुर एसपी मिस्टर राज के निर्देश पर एएसपी परिचय कुमार जांच करने पहुंचे थे। उधर, उस मामले में जख्मी युवक के पिता के बयान पर मारपीट और हत्या के प्रयास की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उस मामले में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत किशोरी के दो घरवालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।

Exit mobile version