फटाफट

Bhojpur Police Meet: अपराध गोष्ठी में ज़िले की विधि-व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा, CM के आगमन को लेकर तैयारी तेज

Bhojpur Police Meet: भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज के नेतृत्व में रविवार को भोजपुर पुलिस ने मासिक अपराध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया। भोजपुर SP राज ने जेल से जमानत पर निकले अपराधियों की सूची तैयार करने और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है। आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान विधि-व्यस्था की समीक्षा की गई। साथ ही लंबित कांडों और गिरफ्तारी की समीक्षा भी की। बैठक में विभिन्न कांडों में आरोपित अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने के लिए निर्देश दिए गए। लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बोला गया। अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रभावी पुलिस गश्ती सुनिश्चित करने के लिए अलग से गश्ती रजिस्टर तैयार करने के आदेश दिए गए।

इसमें नियमित गश्ती की जानकारी दर्ज की जाएगी। जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं उनसे संबंधित सूचना अद्यतन करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।जमानत पर रिहा अपराधियों की सूची तैयार कर ई-डोजियर अपडेट करने के निर्देश दिए गए। जिससे उनकी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा सके।

लंबित केसों के शीघ्र निपटारे के लिए अनुसंधान की प्रक्रिया तेज करने और न्यायालय में समय पर आरोप-पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने,संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज सुधांशु, कोईलवर एसडीपीओ रंजीत सिंह एवं पीरो डीएसपी अब्बू सैफी मुर्तजा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।