Site icon Ara Live

Bhojpur Police: पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, CCTV फीड और रात्रि गश्ती का लिया जायजा

Bhojpur Police: भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज अपराध नियंत्रण के लिए सजग दिख रहे है। इसी क्रम में SP राज द्वारा रात्रि में जिला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य चौराहों तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को बारीकी से देखा गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी मौके पर ही प्रदान किए गए।

इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक महोदय ने आरा नगर थाना तथा आरा नवादा थाना की रात्रि गश्ती टीम का भी औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गश्ती दलों की तत्परता, उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और उन्हें क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

इस निरीक्षण का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन करना तथा रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था।

 

Exit mobile version