Site icon Ara Live

Bhojpur MP raised issue of Ganga kataw: लोकसभा में सांसद सुदामा प्रसाद ने उठाया बाढ़ से जवईनिया गांव के कटाव का मुद्दा, पक्का बांध बनाने की रखी माँग

Bhojpur MP raised issue of Ganga kataw: भोजपुर ज़िले के सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के मानसून सत्र में भोजपुर जिले में गंगा और सोन नदी से हो रही तबाही का मुद्दा उठाया। यह जानकारी सांसद के निजी सहायक चंदन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। सांसद ने कहा कि हर साल जुलाई-अगस्त में गंगा का पानी किनारे के गांवों में भारी तबाही मचाता है। इस बार दर्जनों गांव बाढ़ और कटाव से बुरी तरह प्रभावित हैं।

सांसद ने बताया कि जवईनिया गांव में पिछले साल एक मंदिर सहित 64 घर गंगा में समा गए थे। इस साल अब तक हनुमान मंदिर, गोवर्धन पहाड़ समेत दो दर्जन से ज्यादा घर गंगा में विलीन हो चुके हैं। गांव का प्राथमिक विद्यालय भी कटाव के कगार पर है। धान की रोपनी पूरी तरह बर्बाद हो गई है। आवागमन ठप है। खेती, पढ़ाई, इलाज और व्यवसाय सब बंद है। अब तक बाढ़ में डूबने से भोजपुर जिले में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 18 स्कूल बंद हैं। करोड़ों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। सोन नदी में भी पानी बढ़ने से क‌ई गांव में कटाव का खतरा बढ़ गया है।

सांसद ने कहा कि जिनके घर गंगा में समा गए या जिनकी मौत बाढ़ में हुई। केंद्र और राज्य सरकारें सिर्फ खानापूर्ति करती हैं। उन्होंने मांग की कि गंगा किनारे गांवों के आधा किलोमीटर पहले और बाद तक पक्का कंक्रीट का स्थायी बांध बनाया जाए।

Exit mobile version