Bal Sanrakshan: जिले में बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसका आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर और मिरेकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर किया।
कार्यक्रम में बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। इनमें जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय परिषद, चाइल्ड हेल्पलाइन और विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान भोजपुर के कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम ने दीप प्रज्वलन कर की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बाल संरक्षण अधिनियमों, नियमों और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। साथ ही परिवार आधारित वैकल्पिक देखभाल की महत्ता को समझाना भी इसका मकसद रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने काम में उतारें।
इस मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी रविशंकर वर्मा, शक्ति कुमार भास्कर, मिरेकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया से दीपक कुमार, विष्णुदत्त पांडेय और डॉक्टर संगीता मौजूद रहे।


 
			 
			 
			 
			