फटाफट

Ayushman Bharat Abhiyan: DM तनय सुल्तानिया ने लिया कैंप का जायजा, लाभुकों से सीधे संवाद कर जुटाया फीडबैक

Ayushman Bharat Abhiyan: आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भोजपुर जिले के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सोमवार को उदवंतनगर प्रखंड के पियनिया पंचायत में चल रहे विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण कैंप का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए योजना के तहत मिल रहे लाभों की जानकारी साझा की। उन्होंने लाभुकों से उनके अनुभव और सुझाव भी प्राप्त किए, ताकि योजना की पहुंच और प्रभावशीलता को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

 

इस मौके पर डीएम तनय सुल्तानिया ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जाए, जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहना पड़े।

 

निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, निदेशक एनईपी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, उदवंतनगर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

जिले में इस तरह के शिविरों के माध्यम से आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम माना जा

रहा है।