फटाफट

ASI committed unnatural sex with a child: पुलिसवाले में शराब के नशे में बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी

ASI committed unnatural sex with a child: आयर थाना क्षेत्र के एक गांव से नशे में धुत पुलिसवाले द्वारा 11 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है।

आरोपी ASI ने खैनी मांगने के बहाने नाबालिग को बुलाया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग के मुताबिक, ASI ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताओगे, तो तुम्हें जान से मार दूंगा। मामला सामने आने के बाद आरोपी ASI को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

आरोपी ASI की पहचान प्रभुनाथ सिंह के रूप में हुई है, जो आयर थाना में तैनात है। घटना के सामने आने के बाद पीड़ित बच्चे के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आयर थाना का घेराव किया। थाना घेराव की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर SDM, SDPO समेत अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया।

आयर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद न्यायिक प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित बच्चे ने पूछताछ में पूरा घटनाक्रम बताया है। उसने बताया कि ASI ने कमरे में ले जाकर गंदा काम किया है।