Site icon Ara Live

Arresting in Sumit Singh Murder Case: सुमित सिंह हत्याकांड में हत्यारोपी राजेश शर्मा गिरफ़्तार, कुछ दिन पूर्व गोली मार कर दी गई थी हत्या

Arresting in Sumit Singh Murder Case: विगत दिनो हुए सुमित सिंह हत्याकांड  में कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तारकर लिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सरैया बाजार से की। गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामापुर सनदिया गांव निवासी विजय शर्मा का पुत्र राजेश शर्मा है एवं यह इस हत्याकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है। बता दे कि 28 जनवरी की शाम कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी स्व.बैजनाथ सिंह के पुत्र सह मोबाइल व्यावसायी सुमित सिंह की थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोलियों से बुनकर हत्या कर दी गई थी।

मृतक के बेटे नितिन कुमार के बयान पर हेतमपुर गांव निवासी सह सोहरा पंचायत के वर्तमान मुखिया मोहन शर्मा,उनके दो पुत्र सोनू शर्मा,संजय शर्मा सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिसिया दबिश के कारण इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सह सोहरा पंचायत के वर्तमान मुखिया मोहन शर्मा व उनके दो पुत्र सोनू शर्मा एवं संजय शर्मा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार आरोपी राजेश शर्मा का नाम लाया था और वह उसी समय से फरार चल रहा था।

Exit mobile version