Site icon Ara Live

Arresting in Rape Case: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, एक नाबालिग

Arresting in Rape Case: जगदीशपुर थाना पुलिस ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया मोतिश कुमार महतो जगदीशपुर थाना के रूपबांध गांव का निवासी है। जबकि, दूसरा नाबालिग है।

जिसकी जानकारी मंगलवार को एसपी राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। मालूम हो कि रविवार को दोपहर 13 वर्षीय किशोरी खेत में पटवन करने गई थी। इस दौरान उसे अकेला पाकर गांव के रूपबांध गांव के दो मनचले आरोपितों ने उसके साथ जबरदस्ती की थी।

घर लौटकर किशोरी ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की थी। सोमवार को जब किशोरी की मां आरोपितों के घर शिकायत करने गई, तो मनचले युवकों और परिवार वालों ने उनसे झगड़ा भी किया था। इसके बाद किशोरी की मां ने जगदीशपुर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी।

पीड़िता के बयान पर केस हुआ था। जिसे गंभीरता से लेते हुए जगदीशपुर थाना की पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में एक आरोपी नाबालिग है।

Exit mobile version