फटाफट

Arrested with Ganja: 75 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ़्तार, कार की डिक्की से बरामद

Arrested with Ganja: उदवंतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार की डिक्की से 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही तस्करी में संलिप्त एक महिला समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। हालांकि दूसरे गाड़ी पर सवार दो सदस्य भाग निकले।

पकड़े गए सदस्यों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी शोभा देवी पति फते नारायण सिंह, और दूसरा टाउन थाना के बलबतरा मोहल्ला निवासी राजू कुमार का नाम शामिल है। एसपी राज ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय कनेक्शन का पता लगा रही है।

जब्त कार से भागने वाले छोटू समेत अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि आरा-अरवल मार्ग के रास्ते कार से गांजा की खेप लाई जा रही है। जिसके आधार पर आरा-अरवल मुख्य मार्ग स्थित खजुआता पेट्रोल पंप के समीप थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव व एसआई मधु कुमारी ने सशस्त्र बल के सहयोग से संदिग्ध कार को घेरा लिया।

जबकि,रेकी कर रही दूसरी गाड़ी भागने में सफल हो गई। भागने के दौरान एसआई मधु कुमारी ने खदेड़ कर महिला तस्कर शोभा को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें उनके पैर में हल्की चोटें आई है। खाई में कूदने के कारण तस्कर व पुलिस पदाधिकारी पानी से लथपथ हो गए।

भाग रहे चालक राजू को पकड़ने में सिपाही मुकेश कुमार की अंगुली कट गई। इस दौरान उदवंतनगर थाना,पवना थाना, नवादा थाना आदि की पुलिस भी बैकअप करते मौके पर पहुंच गई। तलाशी लिए जाने पर मारूति डिजायर कार की डिक्की से गांजा का कुल 62 पैकेट मिला। कार से पुलिस को अलग-अलग राज्यों के आठ नंबर प्लेट भी मिले है।