फटाफट

Ara Crime News: अलग- अलग मामलों में दो अभियुक्त गिरफ़्तार, एक हत्यारोपी तो दूसरा पुलिस थाने पर हमले का है आरोपी

Ara Crime News: अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए भोजपुर पुलिस ने हत्या एवं पुलिस पर हमले के मामले में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आयर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें हत्या के मामले में फ़रार चल रहे वांछित गोधन यादव को पकड़ लिया गया।

पकड़ा गया आरोपित आयर गांव का निवासी है। पुलिस को करीब छह वर्षों से इसकी तलाश थी। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ज्ञात हो कि 13 सितंबर वर्ष 2019 को भूमि विवाद में आयर थाना के हदियाबाद गांव निवासी कलक्टर यादव की जहर देकर हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में आयर में छापेमारी कर वांछित को धर दबोचा।

पुलिस थाने पर हमले का आरोपी पकड़ाया

दूसरी ओर करनामेपुर ओपी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने व पुलिस पर हमले के वांछित एक आरोपित छोटे यादव को धर दबोचा। वह सोनवर्षा गांव का निवासी है। पुलिस उसे पिछले सात सालों से तलाश रही थी।

ज्ञात हो कि 17 जनवरी 2018 को करनामेपुर थाना पर हमला हुआ था। हमले में पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसे लेकर नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी हुई थी। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से राज्य से बाहर भाग गया था। इस दौरान पुन: आने की सूचना पर वांछित को धर दबोचा गया।