फटाफट

Ara Crime News: भोजपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, धर्मेंद्र राय मर्डर केस के हत्यारोपी की 24 घंटे के अंदर हुई गिरफ़्तारी

Ara Crime News: भोजपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज पर हुए पटना निवासी युवक धर्मेंद्र राय की हत्या के आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ़्तारी घटना के 24 घंटे के अंदर कर ली गई। माना जा रहा है कि इसके साथ ही पुलिस ने पटना निवासी युवक धर्मेंद्र राय की हत्या गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र राय की हत्या पूर्व की रंजिश में की गयी है।

सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कोईलवर थाना व डीआईयू की टीम ने सोमवार की शाम नगर थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमनगर निवासी कामता महतो का पुत्र ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश कुमार है। ओम प्रकाश महतो उर्फ कुमार पूर्व से भी हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित दो मामलों में आरोपित रहा है।

खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास

SP मिस्टर राज ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी। टीम लगातार अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी थी। तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही थी। उसी क्रम हत्या में ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश कुमार के शामिल होने का साक्ष्य मिला। उस आधार पर सर्विलांस के जरिए सोमवार की शाम नगर थाना क्षेत्र से ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है। एसपी के अनुसार ओमप्रकाश महतो उर्फ प्रकाश महतो के खिलाफ पूर्व से भी नगर थाने में जुलाई 2018 में हत्या और मई 2018 में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।