Ara Cricket Match: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चार दिवसीय प्रथम आरएल मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ। उद्घाटन डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच जहूर होप क्रिकेट अकादमी और भोजपुर क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ।
भोजपुर के कप्तान आकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जहूर होप की टीम 16 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट हो गई। शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के अंपायर धनंजय सिंह और यासीन थे। दूसरा मुकाबला भोजपुर क्रिकेट अकादमी और ऑल स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। ऑल स्टार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की। भोजपुर ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता।
मैच के अंपायर यासीन और आयुष राज थे। नमन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रिशु कुमार को शानदार बल्लेबाजी के लिए धनंजय सिंह बबुआन ने 501 रुपये, गणेश को शानदार कैच के लिए रजनीश पांडे ने 101 रुपये दिए गए।

