Site icon Ara Live

Ara accident news: तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल

Screenshot

Ara accident news: आरा के पासवान चौक के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार दो सहोदर भाइयों को रौंद डाला। दुर्घटना में एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके भाई को आनन- फ़ानन में घायल अवस्था में आरा के सदर अस्पताल ले ज़ाया गया है।

मृतक की पहचान धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव निवासी अनुज कुमार उर्फ़ भोलू दुबे के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह अनुज कुमार किसी काम से अपने भाई के साथ बाईक से जा रहा था, तभी सामने की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में कुचले जाने की वजह से अनुज कुमार की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई। जबकि गम्भीर रूप से घायल दूसरे भाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज़ चल रहा है। मृतक अनुज कुमार का पूरा परिवार फ़िलहाल आरा के ही मौलाबाग में रहता है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक दिया। हालाँकि, ट्रक चालक भाग निकला। दुर्घटना के काफ़ी देर तक पुलिस प्रशासन के ना पहुचनें से नाराज़ स्थानीय  लोगों ने आरा- बक्सर पुराने मार्ग को पासवान चौक के पास सड़क जाम कर दिया। लोगों का आरोप है की नो एंट्री होने के बावजूद इधर से ट्रक आते जाते है। इससे हमेशा ही दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। पर, प्रशासन इस बाबत कुछ नहीं सोचता है।

जाम की वजह से घंटे भर के लिए आवागमन बिल्कुल थाप हो गया। जाम के बाद पहुँचे स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Exit mobile version