Ara।Cold Day : आरा समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। बुधवार के दिन की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई। बढ़ते ठंड को देखते हुए फिर से पटना समेत कुछ जिलों में आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 14 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। आरा, पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में धूप नहीं निकली है। लगभग पूरे बिहार ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। आज भी ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार सुबह की एक सैटेलाइट फोटो भी जारी की गयी है। इसमें बिहार के ऊपर घने कोहरे की परत छाई हुई नजर आ रही है।

ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है। दूसरी तरफ़, आरा और आसपसस के क्षेत्र में बादल छाए रहने का प्रभाव दिख रहा है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि 22 जनवरी एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इससे ठंड और बढ़ सकती है। दो दिनों तक आरा, पटना समेत कई इलाकों में अहले सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों से अपील है कि वो ठंड को लेकर सावधानी बरतें।

