फटाफट

Ara। Crime News: हत्या के मामले में फ़रार अपराधी गिरफ़्तार, भोजपुर पुलिस व STF ने पकड़ा

Ara। Crime News: भोजपुर पुलिस की सक्रियता से रविवार को हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया। कोईलवर थाना एवं डीआईयू की संयुक्त कार्यवाही में गुप्त सूचना के आधार पर हत्या एवं कई अन्य मामले में फ़रारी की गिरफ़्तारी हुई।

कोईलवर थाना के अनुसार गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम धर्मेंद्र राय उर्फ़ फाइटर है। जो डोरीगंज थाना अंतर्गत चकिया का रहने वाला व स्व बृजनंदन राय का पुत्र है।

पूर्व के कांड में वांछित था धर्मेंद्र राय

कोईलवर थाना ने बताया की गिरफ़्तार धर्मेंद्र राय का आपराधिक इतिहास रहा है। वो पूर्व के कई कांड हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स ऐक्ट में वांछित था। उसके ख़िलाफ़ कोईलवर थाना में कांड सं- 210/24 के अंतर्गत धारा 302/120 एवं 27 आर्म्स ऐक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज है। धर्मेंद्र राय उर्फ़ फाइटर को गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर पुलिस एवं STF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरा जंक्शन परिसर से गिरफ़्तार किया।