फटाफट

Amrit Bharat Express in Ara: अमृत भारत एक्सप्रेस का आरा में हुआ स्वागत, सांसद- विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

Amrit Bharat Express in Ara: राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को 03261 नंबर से राजेंद्र नगर टर्मिनल से रवाना किया गया। इसका गवाह आरा जंक्शन भी बना। यहाँ पर ट्रेन के स्वागत में समारोह हुआ।

आरा में भोजपुर सांसद सुदामा प्रसाद और आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने ट्रेन का स्वागत किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया। ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। इसमें स्कूली बच्चों की टोली भी ट्रेन पर सवार हुई। मौके पर स्टेशन मास्टर एन के राय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मनीष कुमार समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे रवाना हुई। आरा जंक्शन पर इसका समय दोपहर 01:15 बजे था, लेकिन यह 39 मिनट की देरी से 01:54 बजे पहुंची। 5 मिनट के ठहराव के बाद 01:59 बजे आगे रवाना हुई। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। अमृत भारत ट्रेन में कुल 22 कोच हैं। इनमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पैंट्री कार और दो दिव्यांग सह लगेज सह गार्ड कोच शामिल हैं। सभी कोच नॉन एसी हैं। सुविधाएं वंदे भारत जैसी दी गई हैं। आरा से नई दिल्ली का किराया ₹540 है। आरा से बक्सर ₹165, डीडीयू ₹165, सूबेदारगंज ₹245, गोविंदपुरी ₹360 व गाजियाबाद का ₹535 किराया तय किया गया है।

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन खुली है। जिसका आरा में 5 मिनट के लिए ठहराव है। इसका स्वागत है और हम लोग चाहते हैं कि आरा स्टेशन पर ही नहीं बिहिया, बनाही, गड़हनी, पीरो, हसनबाजार सभी जगह ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव हो। ज्यादा से ज्यादा जनरल, थ्री टायर की बोगी हो ताकि आम आदमी जो रेलवे की लाइफ लाइन है। उनके लिए रेलवे काम कर सके। ट्रेनों में जनरल बोगी की संख्या घटाई जा रही है जिससे लोग भेड़ बकरियों की तरह ठूंस ठूंस कर ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं। वेटिंग का धंधा बंद कीजिए और एक सम्मानजनक यात्रा रेलवे निश्चित कराएं। इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। वहीं, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन बिहार की धरती पर हुआ है। वहां से उन्होंने बिहार के कोने-कोने से रेल गाड़ियों को दिया है, जिसका शुभारंभ हुआ है। बिहार के निवासियों के लिए सुविधाएं बढ़ी है। आरा से गुजरने वाली अमृत भारत ट्रेन का आतुरता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, उसका स्वागत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा कम समय में अधिक दूरी और कम पैसे में यात्रा करने के लक्ष्य के साथ भारत के कोने-कोने से बिहार को जोड़ने का प्रयास सराहनीय है।