Site icon Ara Live

Akhand Bharat Sankalp Diwas: एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ हिंदू जागरण मंच ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

Akhand Bharat Sankalp Diwas: हिंदू जागरण मंच द्वारा आरा कलेक्ट्रेट सूर्य मंदिर प्रांगण में रविवार को “अखंड भारत संकल्प दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को पुनः एकजुट करना बताया गया।

वक्ताओं ने कहा कि भारत कभी अखंड था, लेकिन समय के साथ विभाजित होकर छोटे-छोटे देशों में बंट गया। संकल्प दिवस का मकसद सभी को जोड़कर एक श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत बनाना है। कार्यक्रम में भारत माता की भव्य महाआरती काशी के मुख्य अर्चक द्वारा कराई गई। इस अवसर पर सूर्य मंदिर प्रांगण को दीपों से सजाकर आध्यात्मिक वातावरण बनाया गया।

मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अखंड भारत का संकल्प लिया। मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक सोनेलाल, आरा सदर विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मंच के प्रदेश संयोजक सह भाजपा एमएलसी जीवन कुमार, पूर्व विधायक संजय टाइगर, कौशल विद्यार्थी, दिलीप सिन्हा, दीपक सिंह, राजेंद्र तिवारी, विशाल सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समान विचारधारा वाले संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

Exit mobile version