Site icon Ara Live

AISA- INS Protest: प्रतिवाद मार्च निकाल आइसा- इनौस ने नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ दिखाया विरोध, कहा- यह प्रगति यात्रा नहीं अंतिम यात्रा है

AISA- INS Protest: आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। छात्र संगठन आइसा बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्रगति यात्रा नहीं, अंतिम यात्रा है। आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की मांग को सरकार सुनना नहीं चाहती है। छात्रों की आवाजों को दबाया जा रहा है। विरोध करने पर प्रशासन बल का सहारा ले रही है। रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के नेताओं को पीटा गया। हमारी मांग है कि जगदीशपुर के एसडीएम और डीआईओ के सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वर्ष- 2025 के चुनाव में छात्र-युवा वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। सभा का संचालन आइसा भोजपुर जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा ने किया। मार्च में इंकलाबी नौजवान सभा भोजपुर जिला अध्यक्ष निरंजन केसरी, भाकपा माले कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,जिला सह सचिव विशाल कुमार, राजू राम आदि थे।

Exit mobile version