AISA- INOS Protest against Lathicharge: एसटेट अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में छात्र संगठन और नौजवान संगठन इनौस ने प्रतिवाद सभा कर भाजपा- जदयू सरकार का विरोध किया। आरा रेलवे स्टेशन पर एक सभा की। संचालन जिला सह-सचिव विशाल कुमार ने किया।
आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि बिहार में 20 सालों से भाजपा-जदयू की सरकार है ये सरकार छात्र विरोधी, शिक्षा, रोजगार, और गरीब विरोधी सरकार है। भाजपा-जदयू के सरकार में परीक्षा कराने को मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर तो कभी रोजगार के मांग करने वालों पर ये सरकार लाठीचार्ज, आशु गैस के गोले और पानी की बौछारों का सहारा लेती है। आइसा जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि भाजपा- जदयू के सरकार में लगातार छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है। इस सरकार के पास जब छात्र नौजवान अपने रोजगार को मांग आंदोलन के माध्यम से करता है तो उन अभ्यार्थियों के आंदोलन को पुलिस के आगे कर के लाठियों के बल बार आंदोलन को कुचल देने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2025 के चुनावों में बिहार के छात्र नौजवान एक-एक लाठी का बदला लेंगी। आरवाईए के जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू सरकार लगातार छात्र छात्राओं और नौजवानों को ठगने का काम किया है। 20 सालों में भाजपा-जदयू सरकार कुछ नही दिया सिर्फ दिया है तो शिक्षा के मांग करने वाले छात्रों को नई शिक्षा नीति लाकर शिक्षा से बाहर करने का काम। रोज़गार के मांग करने वाले को लाठियां, आशु गैस जैसे गोले और बिहार में हत्या बलात्कार जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले को संरक्षण देने और शिक्षा माफियाओं को बचाने में भाजपा जदयू सरकार सफल रही।


 
			 
			 
			 
			