फटाफट

ADG in Ara: अपर पुलिस महानिदेशक पंकज दरार पहुँचे आरा, समीक्षा बैठक व निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

ADG in Ara: जिले की पुलिसिंग का हाल जानने अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दरार गुरुवार को आरा पहुंचे। इस दौरान एडीजी ने एसपी राज सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। पुलिस ऑफिस से लाइन तक के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा आर्म्स रिकवरी के अलावा आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास एवं हत्या कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उसमें तेजी लाने का आवश्यक निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुलिस ऑफिस के कंट्रोल रूम और लेखा शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। इन शाखाओं की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा कर उन्हें और अधिक प्रभावी एवं सुचारू रूप से संचालित करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया। एडीजी ने न्यू पुलिस लाइन में कार्यरत विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया। शाखाओं की कार्यप्रणाली, संसाधनों और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर उनकी उपलब्धता, संचालन व रखरखाव की समीक्षा की। जिले की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भी एडीजी द्वारा आवश्यक निर्देश दिया। कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित रखने के साथ अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा की गयी।

समीक्षात्मक बैठक में एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार, सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और पीरो एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।