Activity of Ara DM: आरा के डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र पढ़ाई के साथ-साथ स्विमिंग पूल में तैराकी और ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम भी करेंगे। उन्हें कंप्यूटर लैब और डिजिटल पुस्तकालय भी मुहैया होगा। छात्रावास में 200 बेड वाला नया भवन बनाया जाएगा।
दरअसल, बुधवार को डीएम तनय सुल्तानिया कतीरा के डॉ अंबेडकर छात्रावास और मौलाबाग के कल्याण छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में डीएम ने छात्रों से बातचीत कर उनके शयन कक्षों का निरीक्षण कर विभाग द्वारा संचालित सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। छात्रों से अनुदान की राशि के संबंध में जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि ससमय ₹1000 प्रतिमाह मिल जाता है। उन्होंने छात्रावास संख्या एक, दो, तीन और चार का निरीक्षण किया।
छात्रावास में गंदगी देख बिफरे DM, साफ़- सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहा
मौलाबाग कल्याण छात्रावास में गंदगी देख कर ज़िलाधिकारी ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने ज़िला कल्याण पदाधिकारी को साफ़- सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। वे निरीक्षण के दौरान छात्रावास संख्या तीन के पिछले हिस्से में जलजमाव की समस्या से अवगत हुए। संबंधित अधिकारी को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए मिट्टी भराई और पानी निकासी को लेकर नाले का निर्माण कराने के लिए कहा।
इसके साथ ही कतीरा के डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में मूलभूत व आधुनिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कहा। छात्रावास के जर्जर व पुराने भवन को तोड़कर 200 आसन के नए छात्रावास का निर्माण, स्विमिंग पूल, ओपन जिम, कंप्यूटर लैब और डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना होगी। जिला खनिज फाउण्डेशन के मद की राशि से इन कार्यों को कराया जाएगा। इसके लिए डीएम तनय सुल्तानिया ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने के लिए कहा है।

